हरदोई- कोतवाली देहात क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान को बनाया निशाना शहर के पिहानी चुंगी स्थित एक दुकान से चोरों ने की चोरी चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।
मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के शहर के पिहानी चुंगी स्थित श्री ज्वेलर्स के नाम से एक दुकान में बुधवार कि बीती रात चोरों ने दुकान में धावा बोल दिया जहां से चोरों ने 12 हजार की नकदी व ढाई सौ ग्राम चांदी लेकर निकल रहे थे इसी बीच दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा देखा तो चोरों के होश उड़ गए चोरों ने आनन-फानन में कैमरे को तोड़ दिया पर उनकी चोरी की करतूत सीसीटीवी के जरिए लगे एलसीडी में कैद हो गई।
गुरुवार की सुबह आसपास के दुकानदारों ने दुकान के शटर का ताला टूटा देख दुकान मालिक सुनील व राहुल वर्मा को सूचना दी सूचना मिलने पर दुकानदार मौके पहुंचकर देखा तो कुल 30 हजार की चोरी हुई थी। जिसकी सूचना दुकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच शुरू कर दी है।