हरदोई : पंचायत चुनाव में बिक्री के लिए बनाये जा रहे थे असलहे, माधौगंज पुलिस ने पकड़ी अवैध असलहा फैक्ट्री।

हरदोई की माधौगंज पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने एक असलहा निर्माता को गिरफ्तार किया है।उसके पास से एक देशी रायफल,7 तमंचे व भारी मात्रा में अधबने असलहे व बनाने के उपकरण बरामद किए गए है।

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसपी अनुराग वत्स के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ बिलग्राम के निकट पर्यवेक्षण में माधौगंज के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह समेत उनकी पूरी टीम को अवैध असलहे के निर्माण व क्रय विक्रय की रोकथाम के लिए लगाया गया था।एएसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम घेंघइया मजरा बढनवा में एक असलहा फैक्ट्री बरामद करने में सफलता पाई।

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने यहां से मनोज शर्मा पुत्र रामभजन निवासी ग्राम बरगांवा थाना बिलग्राम को गिरफ्तार किया गया।इसके पास से अवैध असलहे बनाने के उपकरण बरामद किए गए।इसके पास से पुलिस ने एक देशी रायफल के 7 तमंचे कारतूस व खोखा भी बरामद किए।एएसपी ने बताया कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत बिक्री के लिए यह असलहे बनाये जा रहे थे।युवक के विरुद्ध पहले भी हरियाँवा में इस प्रकार का एक मुकदमा दर्ज है।पुलिस ने युवक को जेल भेजा है।

हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *