हरदोई के कोतवाली देहात इलाके में एक महिला ने अपना गला काट लिया। महिला को गंभीर अवस्था मे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसको लखनऊ रेफर कर दिया गया है।महिला के पिता व भाई ने दूसरी महिला से पति के अवैध संबंध की बात कही है।पुलिस मामले की जाँच की बात कर रही है।
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पंडितपुरवा गांव निवासी कोमल 26 पत्नी अरविंद अपने घर मे खून से लथपथ बेहोशी की हालत में पड़ी मिली।उसका पति कहीं बाहर गया था।जब वह वापस आया तो उसके घर का दरवाजा बंद था और बच्चे रो रहे थे।आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर जब सब अंदर गए तो घर का दृश्य देखकर हैरान रह गए।मामले की सूचना पुलिस को देकर महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
जिला अस्पताल में महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। इधर सूचना पाकर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और पड़ताल की।महिला के भाई व पिता ने महिला के पति के दूसरी महिला से अवैध संबंध के चलते महिला के द्वारा गला काटने की बात कही है। एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है सभी विन्दुओ की जांच की जा रही है।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट