हरदोई : प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आईजी जोन लक्ष्मी सिंह द्वारा पुलिस टीम को 25 हजार का पुरस्कार।

हरदोई – थाना मल्लावां क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देवमनपुर निवासी पंकज कुमार पुत्र भगवान चरण की बीती 11 नवंबर को हुई हत्या का खुलासा करते हुए मल्लावां पुलिस ने हत्या अभियुक्त अमित कुमार पुत्र जसवंत सिंह निवासी जमनपुर थाना मल्लावां को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके पास से पुलिस ने बांका , मृतक के पास से लूटा गया 80 हजार रुपया, लैपटॉप फिंगरप्रिंट डिवाइस ,मोबाइल ,पेन ड्राइव, बैग पर्स, एटीएम और डेबिट कार्ड, आधार कार्ड व एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।

खुलासा करने वाली टीम में शामिल मल्लावां प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक सोमपाल गंगवार, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल तेजवीर ,मुददे कुमार ,अर्जुन यादव, नीतीश कुमार तथा एसओजी टीम प्रभारी उप निरीक्षक अरविंद यादव, हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा ,राजवीर सिंह, कुंदन सिंह ,भूपेंद्र शर्मा, स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक ब्रजकिशोर सिंह ,,कांस्टेबल अंजनी पांडे ,मनजीत सिंह ,श्रवण जायसवाल ,त्रिवेश सिंह तथा सर्विलांस टीम प्रभारी उपनिरीक्षक बृजकिशोर सिंह, हेड कांस्टेबल इरफान, सुभाष मौर्य, ओमवीर सिंह तथा प्रदीप चौधरी को आईजी जोन लखनऊ लक्ष्मी सिंह द्वारा ₹25 हजार का पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है।

इसके अलावा शाहबाद पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह व उनकी टीम ने पांच अभियुक्त मनोज कुमार, संजय कुमार ,श्रवण कुमार रविंद्र राठौर तथा शेरपाल राठौर को गिरफ्तार कर उनके पास से 6 मोटरसाइकिल एक अवैध तमंचा व बीमा प्रपत्र बरामद किए हैं

साथ ही कछौना पुलिस द्वारा डकैती का अनावरण करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 कुंटल सरिया टीएमटी लोहा 216 प्लेट तथा 8 मोबाइल बरामद किए गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में हबीब उर्फ चुनैब्बा ,सलीम, इरफान, सुफियान, दिलशाद व  फुरकान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया प्रभारी निरीक्षक कछौना अमरजीत सिंह व उनकी पुलिस टीम व  सभी टीमों को मेहनत व सफल अनावरण करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने बधाई दी इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *