हरदोई: सपाइयों ने महापुरुषों की मनाई जयंती, भाजपा पर साधा निशाना।

हरदोई – आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों ने गांधी जयंती के अवसर पर बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 2 घंटे का मौन रखकर सत्याग्रह किया।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल एडवोकेट ने बयान जारी कर कहा कि हम समाजवादी लोगों ने गांधी जयंती के अवसर पर गांधी जी को पुष्पान्जलि अर्पित कर 2 घंटे का मौन व्रत रखकर कर यूपी की बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध किया।
सपा जिलाध्यक्ष ने अपने जारी बयान में कहा कि हाँथरस में हैवानियत का शिकार बेटी का प्रशासन द्वारा परिजनों की गैरमौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया
किसान विरोधी बिलों के जरिये किसानों को खेत मालिक की जगह खेत का मजदूर बनाने की साजिश की जा रही है किसानों का 13 हजार करोड़ गन्ना का बकाया भुगतान अभी तक नहीं किया है महंगी खाद बीज के चलते किसानों की फसल का दुगुना दाम तो दूर की बात फसल का लागत मूल्य निकालना भी मुश्किल हो गया है इसी के चलते प्रदेश में हजारों किसान आत्महत्या कर चुके है।


बेतहाशा महंगाई बढने की वजह से आम जनता के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है
प्रदेश एतिहासिक बेरोजगारी की तरफ बढ़ता जा रहा है पढ़े लिखे नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं सरकार न नौकरी व रोजगार नहीं दे रही है जिसके चलते बेरोजगार आत्महत्या कर रहे हैं
गलत जीएसटी नियमों की वजह से छोटे व्यापारियों का व्यापार ठप हो गया है जिसके चलते व्यापारी आत्महत्या कर रहे हैं।
लाक डाऊन व सरकार की गलत नीतियों की वजह से श्रमिकों के हाथों से रोजगार छिन गया है देश में 12 करोड़ लोगों से रोजगार छिन गया है लाक डाऊन में प्रदेश में 100 श्रमिकों की पैदल चलने एक्सीडेंट से मौत हुई सरकार ने मृतक मजदूरों के परिवार की कोई मद्त नहीं की जबकि अखिलेश यादव जी ने 100 मृतक मजदूरों के प्रति परिवार की 1 लाख रुपये की मद्त की
सरकार विपक्ष द्वारा जनहित की बात उठाने पर समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर दमन कर रही है
प्रदेश में कानून व्यवस्था बदतर होती जा रही है महिलाओं बेटियों के साथ ब्लात्कार कर उनकी हत्याएँ की जा रही है।


प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है अपराधी खुले आम व्यापारियों की हत्या कर डकैती लूट कर रहे हैं
बीजेपी सरकार के अब तक के कार्यकाल में 29 अधिवक्ताओं की हत्या की जा चुकी है
सत्याग्रह कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महासचिव वीरेन्द्र सिंह यादव वीरे, पूर्व सांसद ऊषा वर्मा, पूर्व विधायक राजेश्वरी देवी, पूर्व एम एल सी अवध कुमार सिंह बागी,पूर्व प्रत्याशी शाहाबाद सरताज खां, पूर्व प्रत्याशी पदमराग सिंह यादव, पूर्व प्रत्याशी सुभाष पाल , पाली चैयरमैन रिजवान खां,पूर्व चैयरमैन प्रत्याशी मुजीब खां,जिला उपाध्यक्ष क्रमशः अजय पाल सिंह , रहमत अली मोनू, डी डी वर्मा, अमित सिंह मीतू, धर्मवीर यादव, जब्बार खां, जिला कोषाध्यक्ष अतुल उपाध्याय एडवोकेट , नगर अध्यक्ष रियाशत खां, जिला मीडिया प्रभारी अलंकार सिंह एडवोकेट ,पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन राम प्रताप यादव, महिला सभा अध्यक्ष गीता सिंह युवजन सभा अध्यक्ष हरिनाम यादव, यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष नीरज अवस्थी, लोहिया वाहिनी अध्यक्ष फैजान फैजी प्रबुद्ध सभा अध्यक्ष प्रशांत मिश्रा, अधिवक्ता सभा अध्यक्ष सी पी सिंह यादव सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सतेंद्र यादव सत्या, व्यापार सभा अध्यक्ष गिरीश गुप्ता,अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष सईद अहमद, सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सूर्यप्रकाश त्रिवेदी जिला सचिव क्रमशः अवनीकान्त बाजपेयी,प्रदीप राजवंशी, राजीव पटेल , धर्मेद्र सिंह, राहुल यादव, अनमोल गुप्ता मोनू अलोक श्रीवास्तव, रमेश कश्यप, स्वाले खां, सालिगराम यादव, कृष्ण पाल सिंह गुड्डू राठौर , खालिद खां, वसीम वारसी , चांद मियाँ, अजय पांडे, विमलेश पासी, अनिल यादव एडवोकेट , आजम मुन्ने, राम प्रताप यादव एडवोकेट, सरोज सिंह, अशोक सक्सेना , अफसर अली , अवधेश यादव, आशोक बाबू यादव, अनिल मिश्रा , अजबू यादव, सईद खां, चंद्रशेखर पाल नदीम मन्सूरी एडवोकेट , अनिल यादव एडवोकेट, सुधीर यादव एडवोकेट,खुशबू शेख एडवोकेट , नेहा शेख एडवोकेट , धीरज अर्कवंशी , रेखा सिंह , साधना सिंह, लालसा पांडे, गजेन्द्र बहादुर सिंह, नीलम गुप्ता , मो तालिब , सुरेश चंद्र वर्मा, अहमर खां, विजय कुमार कुशवाहा, सन्तोष वर्मा, पासी जयवीर सिंह , हरिपाल यादव, अर्शे आलम, सुरेन्द्र यादव, महावीर यादव, अकील अंसारी, अच्छ्न अंसारी, नईम अंसारी शैलेन्द्र कुमार राजवंशी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *