सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने ताजा बयान में केस की एफआईआर वापस लेने के साथ ही, भारत छोड़ने की बात कही है.
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने दावा किया है कि वह भारत छोड़ देंगे क्योंकि उन्हें अपने बेटे की हत्या के मामले में न्याय नहीं मिल रहा है. मूसेवाला के पिता ने अपने बयान में एफआईआर (FIR) वापस लेने के साथ ही भारत (India) छोड़ने की भी बात कही है.
बलकौर सिंह ने कहा कि 25 नवंबर के बाद परिवार समेत भारत छोड़ दूंगा. इसके अलावा बेटे के कत्ल की एफआईआर भी वापस ले लूंगा. उन्होंने हत्याकांड को लेकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस हमें इंसाफ नहीं दे पाई है. सिद्धू का आईफोन भी खुलवा दिया लेकिन लॉरेंस बिश्नोई की बी टीम अब भी ऑपरेट कर रही है.