आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी देशभर में ‘ऑपरेशन लोटस’ का जो गंदा खेल खेल रही है, उसका एक नया मामला सामने आया है. सिसोदिया ने बीजेपी नेतृत्व पर तेलंगाना राष्ट्र समिति के विधायकों को कथित रूप से अपने पाले में लाने के लिए रिश्वत देने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को गिरफ्तार करने की मांग भी की. मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि भाजपा द्वारा पहले दिल्ली, पंजाब और आठ अन्य राज्यों में इस तरह की कोशिश की गई थी और इस बार तेलंगाना में भाजपा यह खेल खेल रही है.
उप मुख्यमंत्री बोले, पिछले दिनों हमने ये बात बतायी थी कि बीजेपी ख़रीदने की कोशिश कर रही है. मुझे भी ऑफ़र देने की कोशिश की गई थी. ये पैसा कहां से आ रहा है? ये जो बार-बार ऑडियो में नाम ले रहा है संतोष जी और शाह जी तो ये कौन है? अगर ये अमित शाह हैं तो फिर बड़े ख़तरे की बात है कि देश का गृहमंत्री इस तरह विधायकों को ख़रीद रहा है. इसकी ED CBI जांच होनी चाहिए.