डेंगू के खिलाफ उ0प्र0 स्वास्थ्य विभाग, ज़िला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा 1090 चौराहे से शुरू किया गया साफ सफाई, फॉगिंग व एंटी लार्वा के छिड़काव का महा अभियान |
मा0 उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार श्री बृजेश पाठक जी ने फ्लैग ऑफ करके किया अभियान का शुभारंभ |
इस अवसर पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, मण्डलायुक्त डॉ रौशन जैकब, ज़िलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार, नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह व मुख्य चिकित्साधिकारी श्री मनोज अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी रहे उपस्थित |
नगर निगम के सम्पूर्ण साधनों का प्रयोग करते हुए आज 110 वार्डो में 545 गाड़ियों की फ्लीट द्वारा साफ सफाई, फॉगिंग व एंटी लार्वा के छिड़काव का किया जाएगा कार्य, सांकेतिक रूप से 1090 चौराहे से 110 मोटरसाइकिल माउंटेड फॉगिंग मशीनों, 45चार पहिया फॉगिंग मशीनों, 60 सोडियम हाइपोक्लोराइट के टैंकर, 9 एंटी स्मोक गन, 9 रोड स्वीपिंग मशीन व डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की गाड़ियों को सिविल डिफेंस की टीमो के साथ किया गया रवाना