Breaking-लखनऊ
शाइन सिटी की स्कीमो में निवेश करने वालों के लिए वार्निंग जारी
शाइन सिटी की स्कीमो में निवेश जोखिम भरा
आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा ने किया लोगों को आगाह
शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनीज के जालसाज WhatsApp ग्रुप बनाकर तथा YouTube के माध्यम से कुछ शहरों में अभी भी लांच कर रहे स्कीम
इन स्कीमों में गोरखपुर, वाराणसी और चंदौली क्षेत्र के निवासी प्लॉट के लिए कर रहे हैं निवेश
ईओडब्ल्यू ने उत्तर प्रदेश के निवासियों से स्कीम में निवेश ना करने का किया अनुरोध
शाइन सिटी पर दर्ज 450 से अधिक मुकदमे में 56 लोगों को किया जा चुका है गिरफ्तार
1025 करोड़ का गबन कर विदेश में निवेश कर चुके हैं मालिक
फरार अभियुक्त राशिद नसीम के प्रत्यपर्ण के लिए अबू धाबी में मौजूद भारतीय दूतावास के माध्यम से यूएई सरकार से किया गया अनुरोध।
ब्यूरो रिपोर्ट द इंडियन ओपिनियन