हिन्दी फिल्मों के अभिनेता हैं। हिन्दी सिनेमा में चार दशकों से ज्यादा का वक्त बिता चुके अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्मों से ‘एंग्री यंग मैन’ की उपाधि प्राप्त है। वे हिन्दी सिनेमा के सबसे बड़े और सबसे प्रभावशाली अभिनेता माने जाते हैं। उन्हें लोग ‘सदी के महानायक’ के तौर पर भी जानते हैं और प्यार से बिग बी, शहंशाह भी कहते हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. उनकी इस तस्वीर को देखकर आप भी उनके खाने के शौक से वाकिफ हो जाएंगे. दरअसल इस तस्वीर में बिग बी बिल्कुल किसी बच्चे की तरह अपनी जीभ बाहर निकाल कर वैसा ही पोज दे रहे हैं मानो कोई खाने की फेवरेट चीज सामने रखी हो. फोटो में जहां अमिताभ बच्चन की आंखें बंद है, वहीं पूरे मगन होकर वो अपनी जीभ और होठों से खाने के स्वाद को बयां कर रहे हैं. तस्वीर में अमिताभ बच्चन ने ग्रीन कलर की प्रिंटेड शर्ट पहन रखी है और वह बिल्कुल किसी बच्चे की तरह अपने खाने को इंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.