मालदीव के पर्यावरण मंत्री अली सोलिह पर सोमवार दोपहर को जानलेवा हमला हुआ। मालदीव की राजधानी माले के उत्तर में सड़क पर एक व्यक्ति ने उन पर चाकू से
वार किये लेकिन मंत्री वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकलने में कामयाब हो गये।
मालदीव हिंद महासागर में स्थित एक द्वीप समूह है. पिछले साल 2021 में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद पर भी राजधानी माले में जानलेवा हमला किया गया और
वह इस हमले में बाल-बाल बच गये. हमलावरों ने उनके घर के बाहर बम विस्फोट किया था। वर्तमान में मालदीव की सत्तारूढ़ सरकार को शासन और सामाजिक मानदंडों के प्रति अपने दृष्टिकोण को लेकर काफी लोकतांत्रिक और उदार माना जाता है।
सोलिह पर यह जानलेवा हमला उस समय हुआ जब वह हुलहुमले में एक सड़क पर अपनी स्कूटी से कहीं जा रहे थे। हमलावर ने उन पर हमले के दौरान कुरान की कुछ आयतें पढ़ीं और फिर उनके गले के पास चाकू से वार करने की कोशिश की। मालदीव पिछले कुछ सालों से देश में बढ़ते इस्लामिक कट्टरपंथ का सामना कर रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट ‘द इंडियन ओपिनियन’