बाराबंकी के जैदपुर इलाके से एक इंटर कॉलेज की दो नाबालिक छात्राएं आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी ..पुलिस टीम ने छात्राओं को शाहजहांपुर से सकुशल बरामद कर लिया है पुलिस के द्वारा जारी प्रेस नोट और मीडिया स्टेटमेंट में यह बात खुलकर सामने नहीं आई है कि छात्राएं किन परिस्थितियों में गायब हुई किसके साथ कहां गई और कैसे इनकी बरामदगी सुनिश्चित की गई लेकिन छात्राओं के सकुशल बरामद होने से सभी ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तीव्र कार्यवाही के लिए लोगों ने धन्यवाद विज्ञापित किया है ..
गौरतलब है कि जैदपुर स्थित श्री साईं इंटर कॉलेज की दो छात्राओं के अचानक गायब होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था पुलिस अधीक्षक ने तुरंत घटनास्थल का दौरा किया और कई टीमें गठित करके मामले के खुलासे के निर्देश दिए थे घटना को लेकर लोग कई तरह की चर्चाएं कर रहे थे छात्राओं का अपहरण किए जाने उन्हें अगवा किए जाने अथवा कथित अपराधियों की साजिश में फस कर या फिर प्रेमजाल का शिकार होने की बात भी चर्चा में थी ।।लेकिन पुलिस ने काफी तेजी से इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए तारीफ हासिल की है ।
हालांकि दोनों छात्राएं स्कूल जाते हुए शाहजहांपुर तक कैसे पहुंच गई इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
वही बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि इस मामले में अफवाह ना फैलाएं और गलत टिप्पणी ना की जाए अन्यथा ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ब्यूरो रिपोर्ट द इंडियन ओपिनियन