बाराबंकी में इंटर कॉलेज की दो छात्राओं के संदिग्ध अपहरण से हड़कंप मच गया है घटना जैदपुर थाना क्षेत्र के साईं इंटर कॉलेज की है जहां पर कक्षा आठ और कक्षा 9 में पढ़ने वाली दो लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई हैं ।
एक छात्रा कक्षा 8 में पढ़ती थी और दूसरी कक्षा 9 में ,दोनों आपस में चचेरी बहनें हैं घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और पुलिस अधिकारियों ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है । बाराबंकी के एसपी अनुराग वत्स भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे । पुलिस की छानबीन में छात्राओं की साइकिल और स्कूल ड्रेस बरामद हुई है छात्राओं की उम्र 14 साल और 15 साल बताई जा रही है घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है । श्री साईं इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं आज सुबह अपने घर से इंटर कॉलेज जाने के लिए निकली थी लेकिन कॉलेज नहीं पहुंची यह भी आशंका जताई जा रही है की छात्राएं अपराधियों की साजिश का शिकार होकर प्रेम जाल में फसकर उनके साथ चली गई हो , फिलहाल साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता पुलिस अधिकारी भी अभी कोई स्पष्ट बयान नहीं दे पा रहे हैं।
बाराबंकी के एसपी ने मामले की जांच और जल्द खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया है एसपी का कहना है कि जल्द ही लड़कियों को बरामद किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।