समाजवादी पार्टी की ओर से बाराबंकी जिला मुख्यालय नगर पालिका के अध्यक्ष पद प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने के बाद दोगुने मनोबल के साथ शीला सिंह वर्मा चुनाव प्रचार में जुटी हैं।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने दावा किया है कि वह शहर के सभी क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराएंगे महिलाओं के लिए विशेष रूप से शौचालय बनाए जाएंगे ताकि महिलाओं को कहीं भी शौचालय ना होने की वजह से परेशानी ना उठानी पड़े।
शीला सिंह वर्मा का कहना है कि तमाम कामकाजी महिलाएं घरों से बाहर निकलती हैं तमाम महिलाएं बाजार जाती हैं लेकिन बाराबंकी शहर के बड़े क्षेत्रों में अभी भी पर्याप्त शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है इस समस्या को गंभीरता से लेंगे और इस दिशा में सार्थक कार्य होगा ।
इसके अलावा विकास के सभी कार्य किए जाएंगे नागरिकों को साफ-सफाई बेहतर सड़कें और नगर पालिका की ओर से मिलने वाली सभी सुविधाएं बिना भेदभाव के उपलब्ध करवाई जाएंगी ।
शीला सिंह वर्मा ने नगर के अलग-अलग इलाकों में जनसंपर्क करते हुए लोगों से समर्थन मांगा।
द इंडियन ओपिनियन
बाराबंकी