Breaking News – हिन्दुस्तान की धरती पर विंग कमांडर का ”अभिनंदन” , पाकिस्तानी सेना ने वायुसेना के अफसरों को सौंपी कस्टडी जानिए द इंडियन ओपिनियन पर बाघा बॉर्डर पार करने के बाद क्या हुई कार्रवाई


अमृतसर । वीरता , अदम्य साहस और शौर्य की नई मिसाल बने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की शुक्रवार दोपहर हिन्दुस्तान की धरती पर कदम रखा। पाकिस्तान को उनके घर में घुसकर मारने वाले विंग कमांडर को वहां की सेना के अफसरों ने रेडक्रास सोसायटी के लोगों की मौजूदगी में भारतीय वायुसेना के अफसरों को कस्टडी सौंपी । इस दौरान अभिनंदन तेरा अभिनंदन …भारत माता की जय ….देश का बेटा कैसा होगा , अभिनंदन तेरे जैसा हो…जैसे नारों से देश का अटारी बॉर्डर गुंजायमान हो गया। अटारी बॉर्डर से उन्हें सीधे एक विशेष विमान के जरिए नई दिल्ली ले लाया गया। उनकी वतन वापसी पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभिनंदन पर देश को गर्व है। वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर पूरे देश में जोश चरम पर पहुंच गया है।

I am proud that India’s first woman Defence Minister is from Tamil Nadu. It makes every Indian proud that the brave Wing Commander Abhinandan hails from Tamil Nadu: PM

— PMO India (@PMOIndia)

I am proud that India’s first woman Defence Minister is from Tamil Nadu. It makes every Indian proud that the brave Wing Commander Abhinandan hails from Tamil Nadu: PM

पाकिस्तान ने अपनी बीटिंग रिट्रिट की

सुरक्षा के मद्देनजर बीएसएफ ने शुक्रवार को अटारी बॉर्डर पर अपनी बीटिंग रिट्रिट को रद्द कर दिया, लेकिन पाकिस्तान ने ऐसा नहीं किया। पाकिस्तान की ओर से उनके लोग बीटिंग रिट्रिट में शिरकत करने पहुंचे। जिस समय विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तानी सीमा से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे, उस दौरान उन्हें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनने पड़े। पाकिस्तान ने अपनी ओर भारी संख्या में अपने लोगों को इस अपनी ओर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के लिए बुलाया था, ताकि वो विश्व और अपने देशवासियों को दिखा सकें कि वह अमन की पहल कर रहे हैं। लेकिन अटॉरी बॉर्डर से कुछ दूरी पर मौजूद बड़ी संख्या में भारतीय लोगों को जैसे ही उनके भारतीय सीमा में आने की सूचना लगी। पूरे इलाके में शरीर में सिरहन पैदा करने वाले भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगे।

.. Abhinandan, you made India proud by setting an example of bravery.. The whole country loves you!!

— Chiranjeev Rao (@Chiranjeev_INC)

.. Abhinandan, you made India proud by setting an example of bravery.. The whole country loves you!!

अभिनंदन की हुई मेडिकल जांच

भारतीय सीमा में प्रवेश करने से पहले अभिनंदन का बॉर्डर पर मेडिकल करवाया गया। इस दौरान उनके भारतीय वायुसेना के अफसरों ने कुछ पूछताछ की। इस सब के बाद अटारी बॉर्डर के जरिए उन्होंने भारत की सीमा में प्रवेश किया। इसके बाद उन्हें सेना के वाहनों मे अमृतसर ले जाया गया , जहां वायुसेना के एक विमान से वह आगे की यात्रा करेंगे।

Scene in Pune.Vegetable vendor distributed carrots for free to all to prepare Gajarka Halwa. He was shouting *Modi ka jalwa, Ghar ghar me halwa*

— Straight Talk India (@sttalkindia)

Scene in Pune.Vegetable vendor distributed carrots for free to all to prepare Gajarka Halwa. He was shouting *Modi ka jalwa, Ghar ghar me halwa*

 

दिल्ली के लिए भरी उड़ान

वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने रेडक्रास सोसायटी के लोगों की मौजूदगी में विंग कमांडर अभिनंदन की कस्टडी (पाकिस्तान सेना द्वारा उन्हें सौंपा जाना) ली । इसके बाद वह कार में बैठकर सीधे एक विशेष विमान से दिल्ली के लिए निकल गए हैं। दिल्ली में पहुंचकर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और एयर चीफ मार्शल धनोवा से मुलाकात करेंगे।

पाकिस्तान की चाहतों पर फिरा पानी

बता दें कि पाकिस्तान चाहता था कि वह एक समारोह और दोनों देशों की बीटिग रिट्रिट के समय भारत को उनके विंग कमांडर की कस्टडी सौपेगा, लेकिन भारत सरकार के कड़े रुख के चलते उन्होंने बाद में साफ कर दिया कि वह शाम 4-5 बजे के बीच भारत को अभिनंदन की कस्टडी सौंप देगी। हालांकि इस दौरान पाकिस्तान ने अपनी नापाक चाल चलते हुए अपने यहां बीटिंग रिट्रिट को जारी रखा। जिस समय पाकिस्तान सेना भारतीय विंग कमांडर को भारतीय वायुसेना के अधिकारियों को सौंप रहे थे, उसे दौरान पाकिस्तान की ओर से काफी नारेबाजी की गई।

हजारों की संख्या में भारतीय जनता अटारी पहुंची

इस सब के इतर अपने हीरो की एक झलक पाने के लिए पूरे देश के साथ अमृतसर के बड़ी संख्या में लोग अटारी बॉर्डर पर पहुंचे। जब सेना के वाहन में अभिनंदन को ले जाया जा रहा था, उस दौरान दोनों और खड़े लोगों ने अभिनंदन …तेरा अभिनंदन …भारत माता की जय के नारे लगाते हुए और उनके वाहनों पर फूल फेंकते हुए उनका स्वागत किया।