CISCE Board: आज घोषित होंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे, ऐसे चेक कर सकते है आप अपना रिजल्ट…

आदित्य कुमार


काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ( Result: ICSE ) आज यानी 10 जुलाई 2020 को दोपहर 3 बजे कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के परिणाम ( Icse – Isc Result News ) घोषित करेगा। कक्षा 10 और 12 के छात्र अपने आईसीएसई, आईएससी बोर्ड के परीक्षा परिणाम ( Icse And Isc Board Result ) घोषित होने के बाद इन्हें ऑनलाइन ‘Cisce.Org’, और ‘Results.Cisce.Org’ पर देख सकेंगे।

ICSE ( ICSE 10th Class Board Result ) और ISC ( Icse Class12 Result ) परीक्षा के नतीजे काउंसिल के ‘करियर’ पोर्टल, काउंसिल की मुख्य वेबसाइट और एसएमएस के माध्यम से जारी किए जाएंगे। सीआईएससीई द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक स्कूल प्रिंसिपल के लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके परिषद के ‘कैरियर’ पोर्टल पर लॉग इन करके नतीजे प्राप्त किए जा सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट पर ICSE/ISC परिणामों चेक करने का तरीकाः

1) CISCE के आधिकारिक परिणाम वेबसाइट पर जाएं
2) आवश्यकतानुसार ICSE या ISC का चयन करें
3) आप यूआईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज करें
4) शो रिजल्ट पर क्लिक करें
5) नतीजा आ जाएगा
6) आप परिणाम भी प्रिंट कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *