आजमगढ़ में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईटीआई और हरिहरपुर गांव का दौरा किया। लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद सीएम योगी का आजमगढ़ का पहला दौरा है। वह यहां आईटीआई के मैदान में 31 परियोजनाओं का लोकार्पण और 24 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ की जीत के बाद सीएम योगी का यह पहला दौरा है। ऐसे में जिले की जनता को बड़ी उम्मीदें हैं,
क्योंकि चुनाव के दौरान सीएम योगी ने विकास की सौगात से नवाजे जाने का वादा किया था।
योगी अपने इस दौरे में आईटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगीत के सबसे पुराने घराने हरिहरपुर जाएंगे, जहां शास्त्री गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र के परिजनों से मुलाकात करेंगे, इसके अलावा शास्त्री संगीत से जुड़े लोगों से संवाद करेंगे।
इसी के साथ ही संगीत के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।
आजमगढ़ से सीएम योगी वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे,यहाँ वह विकास कार्य, लोक कल्याणकारी योजनाओं और कानून व्यवस्था को लेकर मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट ‘द इंडियन ओपिनियन’