प्रयागराज पुलिस लाइन में तैनात सिपाही आकाश कुमार ने कार्बाइन से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सिपाही के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डिप्रेशन के चलते गोली मारकर आत्महत्या की बात सामने आ रही है।
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक मृतक सिपाही आकाश कुमार मूलता मथुरा के रहने वाले हैं। पूर्व में प्रयागराज जनपद के कई थानों में उनकी तैनाती रही है। लेकिन मौजूदा समय में पुलिस लाइन में तैनात थे। फिलहाल अभी आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है।
लेकिन इस बात की आशंका जाहिर की जा रही है कि डिप्रेशन के चलते उन्होंने खुदकुशी की है। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक मृतक सिपाही आकाश कुमार के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है, जांच के बाद ही आत्महत्या की वजह साफ हो पाएगी।
रिपोर्ट – मनीष वर्मा, प्रयागराज