धौरहरा- शर्म इनको नही आती मगर…..
===================
बेचारी बच्चियां तक सड़कों पर उतर कर मुर्दाबाद के नारे लगा रही…….
लेकिन आलीशान गाड़ियों में बैठकर चलने वाले बेशर्म जनप्रतिनिधियों को क्या मतलब आम जनता की समस्या से
केंद्र में सत्ता, प्रदेश में सत्ता, स्थानीय सांसद भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है, उत्तराखंड की सहप्रभारी है…..लेकिन जो पुल 30 साल से नही बना तो नही बना….चिल्ला लो जितना चिल्ला लो….ज्यादा करोगे तो मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज देंगे…..
30 साल से पुल टूटा हुआ है….करीब 30 गांव की 75 हजार से 1 लाख की आबादी प्रभावित है…..गांव वालों को ,स्कूली बच्चो को रोज 15 किलोमीटर यानि दोनो तरफ से 30 किलोमीटर पैदल अथवा साइकिल से उल्टा चक्कर काटकर धौरहरा आना पड़ता है….. कोई बीमार परेशान हो तो उसको इलाज के लिए धौहरारा तक लाना मुश्किल…..
ग्रामीण 50 बार आंदोलन कर चुके, 500 बार प्रशासन और नेताओं के आगे फरियाद लगा चुके…..लेकिन इस दीमक लगे सिस्टम में फर्क किसको पड़ता है……
साहब बुलेट ट्रेन चलवा रहे है लेकिन खीरी जिले में एक अदना सा पुल उनकी सरकार के नुमाइंदे नही बनवा पा रहे…..
फिलहाल हाई वे जाम ……
भाजपा विधायक विनोद शंकर अवस्थी व सांसद रेखा वर्मा के खिलाफ मुर्दाबाद के लग रहे नारे!