बुधवार को मामूली सुधार के बाद वायु प्रदूषण का स्तर फिर से गंभीर श्रेणी में खिसकने के कारण आज सुबह दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में धुंध की एक मोटी परत बनी रही. आलम यह है कि प्रदूषण से दिल्ली धुंधला गई. शहर की सबसे ऊंची 28 मंज़िला इमारत MCD दफ्तर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर की छत से भी बस कुछ ही दूर तक दिखाई दे रहा है. दिल्ली का आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 426 है.
पड़ोसी राज्यों में पराली में आग और धुंआ निकालने वाले वाहनों के उत्सर्जन के कारण दिल्ली का वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. रही-सही कसर प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों ने कर दी है. दिल्ली की जहरीली हवा के कारण कई निवासियों ने सांस लेने में कठिनाइयों और स्वास्थ्य समस्याओं की सूचना दी है. इनमें बुजुर्ग और स्कूल जाने वाले बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि जहरीली हवा के लंबे समय तक संपर्क में रहने से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. खासकर सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए यह बेहद हानिकारक है.