भारतीय चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 182 सीटों वाली विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण के तहत 1 दिसंबर और दूसरे चरण के तहत 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, नतीजों का ऐलान हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम के साथ 8 दिसंबर को किया जाएगा |
सी-विजिल एप पर वोटर शिकायत कर सकते हैं
चुनाव आयोग ने एक बड़ा ऐलान किया है. आयोग के अनुसार इस बार के गुजरात चुनाव में किसी भी मतदाता द्वारा शिकायत करने पर 100 मिनट में जवाब दिया जाएगा. सी-विजिल एप पर वोटर शिकायत कर सकते हैं.
कितने पुरुष, महिला और ट्रांसजेंडर वोटर्स
गुजरात की मतदाता सूची के अनुसार राज्य में कुल 4,90,89,765 मतदाता पंजीकृत हैं. कुल मतदाताओं में 2,53,36,610 पुरुष और 2,37,51,738 महिला मतदाता पंजीकृत हैं. कुल 11,62,528 नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं. जबकि इसमें 1417 ट्रांसजेंडर वोटर शामिल हैं.