टीवी की दुनिया से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। फेमस टीवी एक्ट्रेस टुनिशा शर्मा सीरियल की शूटिग के सेट पर मृत पाई गई हैं। पुलिस ने टुनिशा शर्मा की बॉडी रिकवर कर ली है हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह सुसाइड का केस है या मर्डर का। जानकारी के मुताबिक, टुनिशा शर्मा बाथरूम गई थीं और बाद में उनकी लाश वहीं पर लटकते हुए पाई गई।
यह घटना मुंबई से सटे वसई के एक सेट पर हुई है। पुलिस का कहना है कि जिस स्थिति में टुनिशा की बॉडी मिली है, उससे यह सुसाइड का केस लग रहा है लेकिन जिन परिस्थितियों में मिली है उससे संदेह भी पैदा होता है। पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच हर एंगल से की जाएगी।