कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली के लाल किले पहुंच गई है। इस दौरान राहुल गांधी लाल किले से संबोधित कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि देश में 24 घंटे हिंदू-मुस्लिम पर बात हो रही है। इस यात्रा का लक्ष्य भारत को जोड़ना है। राहुल ने कहा कि 2800 किलोमीटर की यात्रा में मुझे कहीं नफरत नहीं दिखी। गांधी ने कहा कि आज डिग्रीधारी युवा पकौड़े बेच रहे हैं।
- शनिवार को राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ राजधानी दिल्ली पहुंची.
- लाल किले से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
- उन्होंने कहा सरकार मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रही है.
- उन्होंने कहा ये मोदी सरकार नहीं बल्कि अदानी-अंबानी की सरकार है.
- राहुल गांधी ने मीडिया पर भी सवाल उठाए.
- उन्होंने कहा कि दुनिया में सच्चा मुक़ाबला चीन और भारत के बीच है और ये आर्थिक मुक़ाबला है.
- ये यात्रा अब तक 2,800 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है.
- यात्रा अब तीन जनवरी से फिर आगे शुरू होगी और श्रीनगर पहुंचेगी.