टी20 वर्ल्ड कप 2022 खासा रोमांचक हो चुका है। सुपर 12 राउंड अपने अंतिम चरण में है लेकिन अभी भी सेमीफाइनल की टीमें पक्की नहीं हो पाई हैं। मेजबान और डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की अंतिम-4 की राह काफी मुश्किल भी हो गई है। उसे जहां अपनी जीत को चमत्कारी बनाना होगा वहीं दूसरे मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। ग्रुप 1 में मुकाबले न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोचक है। वहीं ग्रुप 2 में भारतीय टीम फाइनल खेलनी की बड़ी दावेदार मानी जा रही है।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. इंडिया लीजेंड सहित ऑस्ट्रेलिया लीजेंड, श्रीलंका लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. पहला सेमीफाइनल मैच बुधवार को इंडिया लीजेंड और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड के बीच खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी. ऐसे में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली टीम को हर हाल में यह मैच जीतना होगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के तीन मैच बारिश की भेंट चढ़ गए. इंडिया लीजेंड ने पांच में से दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.