शुक्रवार को सुबह, कई ट्विटर यूजर को लॉगइन में समस्या आ रही थी। बताया जा रहा है कि ये आउटेज लगभग सुबह 3 बजे शुरू हुआ और सुबह 7 बजे के आसपास बहुत बड़ी संख्या में यूजर्स को दिक्कत आनी शुरू हो गई। बता दें कि ट्विटर अपने नए मालिक एलोन मस्क के कारण पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। पिछले हफ्ते ही एलोन मस्क ने ट्विटर पर नियंत्रण कर लिया और इसके शीर्ष अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया।
वहीं लोग इंस्टा और फेसबुक पर ट्विटर पर आ रही दिक्कत को लेकर मजाक बना रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “मैं ट्विटर एक्सेस नहीं कर पा रहा हूं और मुझे एक एरर प्रॉम्प्ट मिल रहा है… कुछ गलत हो गया, लेकिन घबराएं नहीं – फिर से कोशिश करें।” वहीं कई यूजर ने लिखा कि यह एलन मस्क इफेक्ट है।
ट्विटर ने एक ईमेल जारी कर सभी कर्मचारियों को घर जाने के लिए कह दिया है। कंपनी की ओर से कर्मचारियों को एक ईमेल आया जिसमें कहा है कि चाहें आपको नौकरी से निकाला गया हो या नहीं,Twitter अपने ऑफिस टेम्परेरी तौर पर बंद कर रही है और लोगों के एक्सेस को रोका जा रहा है।