हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष/पूर्व विधायक जौनपुर ,जनाब मोहम्मद अरशद खान साहब व मदर टेरेसा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष/पूर्व मंत्री डॉ नासिर खान साहब , ने हाथरस के युवा समाजसेवी पूरे उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों में पहचान रखने वाले हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अलीगढ़/बरेली मंडल के प्रभारी चौधरी फरमान राईन के निजी कार्यालय का फीता काट कर किया उद्घाटन।
अरशद खान ने कहा हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल हमेशा व्यापरियों के हित में कार्य करता है हमारे व्यापार मंडल में सभी व्यापरियों को एक समान माना जाता है चाहे वह ऊंची दुकान पर बैठने वाला हो या फड़ लगाकर जीवन यापन करने वाला व्यापारी हो अगर किसी भी व्यापारी को कोई परेशानी हो तो वह चौधरी फरमान राईन से कह सकता है अगर समस्या उनके स्तर से नहीं निपटेगी तो मैं स्वयं उस व्यापारी की समस्या को निपटाने की कोशिश करूँगा।
वहा मौजूद रहे राईन समाज के अध्यक्ष चौधरी फईम राइन व चौधरी फरमान राईन ने हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल व मदर टेरेसा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का शुक्रिया अदा करते हुए पत्रकार वार्ता में कहा कि व्यापारियों की प्रत्येक समस्याओं का समाधान शांतिपूर्वक करवाने का काम किया जाएगा यदि व्यापारियों का कहीं किसी प्रकार का उत्पीड़न किया गया तो उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उसका जवाब व्यापारी सड़क पर उतर कर देंगे।