निगोहां। निगोहा के मदाखेडा मार्केट में बेखौफ अज्ञात चोरों द्वारा मंगलवार की रात दो दुकानों में चोरी की घटना का अंजाम दिया।
ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़कर हजारों के जेवरात और एक कपड़े की दुकान में सेंधमारी कर नगदी समेत लाखों रुपए के कपड़े उठा ले गए। सुबह चोरी की जानकारी हुई तो पीड़ितों ने निगोहां पुलिस को सूचना दी वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर लौट आई और दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गौतम खेड़ा निवासी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मदाखेड़ा मंदिर सिसेंडी रोड पर अंशिका वस्त्रालय के नाम से उनकी कपड़े की दुकान है बुधवार सुबह जब हुआ दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान की बगल की दीवार में सेंधमारी देखकर दंग रह गया, दुकान के गल्ले में रखी नगदी करीब ₹39000 व लगभग ढाई लाख रुपए के कीमती कपड़े चोर उठा ले गए।
वहीं दूसरी चोरी चंद कदमो की दूरी पर हुई
निगोहां निवासी अनुज सोनी ने बताया कि मदाखेड़ा मार्केट पर उनकी सोने चांदी की दुकान है जिसमें मंगलवार रात दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने लॉकर में रखे लगभग 50000 रुपये के सोने चांदी के जेवरात उठा ले गए।
सुबह चोरी की जानकारी हुई तो पीड़ितों ने निगोहां पुलिस को सूचना दी वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर लौट आई और दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।