माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को भी संपत्ति के मामले में पीछे छोड़ उद्योगपति गौतम अडानी अब दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति भी बन गए हैं।
फोर्ब्स के मुताबिक बिजनेस टाइकून गौतम अडानी की कुल संपत्ति गुरुवार को $ 115.5 बिलियन तक पहुंच गई जबकि बिल गेट्स की दौलत 104.6 बिलियन डॉलर पर रूक गई।
अब गौतम अदाणी से आगे सिर्फ तीन अरबपति- जेफ बेजोस, बर्नाड अनॉल्ट और एलन मस्क हैं। मुकेश अंबानी सूची में 10वें स्थान पर हैं।
अडानी ने सात हवाई अड्डों और भारत के हवाई यातायात के लगभग एक चौथाई पर नियंत्रण हासिल कर लिया है।
गौतम अडानी की संपत्ति में पिछले दो सालों में बहुत इजाफा देखने को मिला है। गौतम अडानी का व्यापार, एनर्जी, एफएमसीजी, सहित कई क्षेत्रों में फैला हुआ है।
बता दें कि गौतम अडानी ने हाल ही में इजराल के दूसरे सबसे बड़े बंदरगाह हाइफा को खरीद लिया है। हाइफा पोर्ट का सौदा 1.18 अरब डॉलर में हुआ है।
ब्यूरो रिपोर्ट ‘द इंडियन ओपिनियन’