लखनऊ के लोहिया संस्थान के हॉस्पिटल में इलाज कराना अब महंगा हो गया। एक रुपये में होने वाला इलाज अब बंद कर दिया गया है। अब ओपीडी में डॉक्टर की सलाह के लिए मरीजों को एक के बजाए 100 रुपये फीस चुकानी पड़ रही है।
अब ओपीडी पंजीकरण 100 रुपये में किया जा रहा है। पिछले सप्ताह तक एक रुपये में ओपीडी पंजीकरण हो रहा था। एमआरआई जांच के एवज में 2500 रुपये शुल्क लिया जा रहा था। अब कम से कम 4000 रुपये चुकाने होंगे। नई व्यवस्था के तहत पैथोलॉजी, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड जांच के एवज में मरीजों को फीस चुकानी होगी।
हॉस्पिटल ब्लॉक में सीटी स्कैन मशीन प्रदेश सरकार की तरफ से लगाई है। लिहाजा इस मशीन से मरीजों की मुफ्त सीटी स्कैन जांच हो रही है। अधिकारियों के मुताबिक यह व्यवस्था फिलहाल चलती रहेगी।
अधिकारियों के मुताबिक संस्थान में हॉस्पिटल इनफॉरमेशन सिस्टम (एचआईएस) लागू है। इस साफ्टवेयर के तहत ओपीडी पर्चा से लेकर इलाज संबंधी फीस जमा की जा रही हैं। मरीज की भर्ती, डिस्चार्ज भी एचआईएस के माध्यम से हो रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट ‘द इंडियन ओपिनियन’