अरविंद सिंह गोप के करीबी राजेश प्रताप सिंह राजू प्रधान के आने से और रोचक हुआ नगरपालिका चुनाव!

द इंडियन ओपिनियन
बाराबंकी

नवाबगंज नगर पालिका के चुनाव में कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं । समाजवादी पार्टी की ओर से कई ताकतवर लोग टिकट चाहते हैं ऐसे ही लोगों में एक नौजवान चेहरा है राजेश प्रताप सिंह जिन्हें लोग राजू प्रधान के नाम से जानते हैं।

राजेश प्रताप सिंह लंबे समय तक शहर से लगी बड़ेल ग्राम पंचायत के प्रधान रहे बाराबंकी में युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं और समाजवादी पार्टी से लंबे समय से जुड़े हुए । पिछले चुनाव में भी उन्होंने समाजवादी पार्टी से टिकट हासिल करने के लिए काफी प्रचार प्रसार किया था जनता के बीच काम भी किया था लेकिन उस समय उन्हें सपा की ओर से चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिल पाया था ।

राजेश प्रताप सिंह को उम्मीद है कि इस बार सपा उनकी तपस्या का फल जरूर देगी। इस बार वह दोबारा चुनावी मैदान में पूरे दमखम के साथ हैं और समाजवादी पार्टी का टिकट चाहते हैं । राजेश प्रताप सिंह पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप के करीबी माने जाते हैं पूर्व मंत्री राकेश वर्मा से भी उनके अच्छे संबंध हैं । नगर क्षेत्र में युवाओं के बीच में उनकी मजबूत पकड़ है।

” राजू प्रधान” के नाम से चर्चित राजेश प्रताप सिंह का कहना है कि, वह समाजवादी मूल्यों में बचपन से ही विश्वास करते हैं क्योंकि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो बिना भेदभाव सभी वर्गों के विकास और सब की तरक्की के लिए काम करती है इसीलिए उनके नेता अरविंद सिंह गोप समाजवादी पार्टी को ही अपनी पहली और आखरी पसंद मानते हैं और वह भी अरविंद सिंह गोप का अनुसरण करते हुए समाजवादी पार्टी को ही सबसे बेहतरीन पार्टी मानते हैं।

राजू प्रधान का कहना है कि नवाबगंज नगर पालिका क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए ईमानदार नेतृत्व का आगे आना जरूरी है ।उन्होंने अपनी पार्टी से आग्रह किया है कि उन्हें एक मौका दिया जाए यदि पार्टी का आशीर्वाद मिलता है जनता भी जरूर आशीर्वाद देगी और उन्हें नगर की सेवा करने का मौका मिलेगा।

राजू प्रधान युवाओं की महफिल में अक्सर शामिल रहते हैं लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं और अक्सर दोस्तों की पार्टियों में भी इन्हें देखा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *