चूहों का ना तो हर घर की परेशानी होता है अगर आप भी अपने घर में छुपे हुए चूहों से परेशान हैं और चाहते हैं कि आपके घर से सारे चूहे बाहर भाग जाए तो अपना ही हमारे कुछ घरेलू नुक्स को को जिससे आपके घर के सारे चूहे भाग जाएंगे और कभी लौट कर वापस नहीं आएंगे !
प्याज की गंध
प्याज से निकलने वाली गंध टॉक्सिक (Toxic) होती है जिससे चूहे दूर भागते हैं. आप घर के कोने-कोने और चूहे के ठिकानों पर प्याज का रस या प्याज को बीच में से काटकर रख सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि आपके घर के जानवर इस प्याज से दूर रहें क्योंकि यह उनके लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है.
लाल मिर्च का पाउडर
लाल मिर्च का पाउडर अच्छे-अच्छे जानवरों को दूर भगा देता है तो फिर चूहा भला इससे कैसे बच पाएगा. चूहों को घर से भगाने के लिए इस नुस्खे को बेझिझक अपनाया जा सकता है. घर के दरवाजे के पास और किचन के काउंटर और जमीन के किनारों पर लाल मिर्च का पाउडर छिड़क दें. इन जगहों पर चूहे सबसे ज्यादा नजर आते हैं और इस नुस्खे की मदद से फिर दोबारा आपको दिखाई नहीं देंगे.