
दो बार जनपद बाराबंकी के सबसे बड़े सदन जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी शीला सिंह वर्मा इस बार नगर पालिका नवाबगंज चेयरमैन के रूप में बाराबंकी शहर की जनता का प्रतिनिधि बनने के लिए चुनावी मैदान में हैं ।समाजवादी पार्टी ने उन्हें अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित करके बाराबंकी नगर की सरकार के चुनाव को बहुत ही रोचक बना दिया है।

शीला सिंह वर्मा नवाबगंज नगर पालिका चुनाव जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत भी कर रही हैं प्रतिदिन शीला सिंह वर्मा महिलाओं की टोली के साथ डोर टू डोर हर मोहल्ले में हर गली में जा जाकर आम जनता से मतदाताओं से मुलाकात कर रही हैं और उनका समर्थन और आशीर्वाद मांग रही हैं ।

महिलाओं पर शीला सिंह वर्मा का खासा जोर है, एक गृहस्थ महिला और एक अनुभवी राजनेता के गुणों को धारण करती हुई शीला सिंह परिवारों के मुखिया खास तौर पर महिलाओं से भावुक अपील कर रही हैं । वह मतदाताओं से कह रही हैं,की “पहली बार नगर पालिका के चुनावी मैदान में उतरी है और उन्हें एक बार सेवा का मौका जरूर दिया जाए यदि जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह बाराबंकी नगर को उत्तर प्रदेश का सबसे विकसित और स्वच्छ नगर बनाने का प्रयास करेंगी ।

उन्होंने कहा कि उनके परिवार की राजनीतिक विरासत जनता के दिलों में उनका भरोसा है जिन परिवारों ने उनका साथ दिया है उन सेवा दशकों से जुड़ी हुई है और हर हाल में अपने समर्थकों और मतदाताओं के साथ खड़ी रहती हैं इसलिए नगर पालिका के चुनाव में भी जनता को उन्हें सेवा का अवसर एक बार जरूर देना चाहिए।”

भारतीय जनता पार्टी ने नवाबगंज नगर पालिका से लगातार दूसरी बार पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव की पत्नी शशि श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया है वह निवर्तमान चेयरमैन भी है लेकिन शीला सिंह वर्मा के चुनाव मैदान में आने के बाद चुनावी समीकरण बदल गए हैं।
द इंडियन ओपिनियन
बाराबंकी