राजस्थान की तस्लीमा उर्फ गौरी नागौरी कॉन्ट्रोवर्शियल टीवी रिएलिटी शो बिगबॉस (BIGBOSS-16) के घर में बंद हैं। डांसर गौरी नागौरी एक स्टेज परफॉर्मर हैं। वह अपने शानदार और बोल्ड डांस के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। किसी कार्यक्रम में उनका डांस देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी है। नागौर जिले के मेड़ता की रहने वाली 24 साल की गौरी नागौरी को राजस्थान ही नहीं हरियाणा, दिल्ली और यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में शकीरा के नाम से जाना जाता हैं। उनके डांस को लेकर कई बार विवाद हो चुका है।