रेलवे ने इस बार छठ पूजा की तैयारियों के लिए 124 स्पेशल ट्रेन चलाईं.
बिहार और यूपी के सबसे बड़े त्योहार यानी छठ के महापर्व की शुरुआत आज से हो गई है.
छठ पर अपने घर पहुंचने के लिए प्रवासियों की बेकरारी क्या होती है ये उन हजारों लोगों से पूछिए जिनकी ट्रेन टिकट अभीतक कंफर्म नहीं हुई है. रेलवे रिजर्वेशन फुल है. तत्काल कोटा भी सबके काम नहीं आ पा रहा है. ऐसे में श्रद्धालु अब सफर के अन्य विकल्पों की तलाश कर रहे हैं.
स्टेशनों पर अभी तक भारी भीड़ दिख रही है. लोग जैसे तैसे यानी किसी भी हाल में अपने घर पहुंचने के लिए कोई भी अग्नि परीक्षा देने को तैयार हैं. पिछले कई दिनों से यूपी और बिहार जाने वाली गाड़ियां खचाखच भरी हैं. यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों चला रहा है,
रेलवे ने इस बार छठ पूजा की तैयारियों के लिए 124 स्पेशल ट्रेन चलाईं. इसके अलावा पूर्व मध्य रेलवे समेत देशभर के रेलवे डिवीजन त्योहार की महिमा पर लोगों की आस्था को समझते हुए विशेष इंतजाम में लगे रहे. लेकिन ऐसा लगता है कि कहीं कुछ कमी रह गई. ऐसे में अब घर जाने के लिए आप फ्लाइट और बस का भी सहारा ले सकते हैं.