करण जौहर पर साझा निशाना
माधुरी और नोरा के लिए भी कही ये बात
इसके बाद शिल्पा शिंदे ने एक और वीडियो पोस्ट किया और बताया कि वो ‘झलक दिखला जा’ शो के बिल्कुल भी खिलाफ नहीं हैं. इसमें वो कह रही हैं, मुझे शो बहुत पसंद है. मैं अभी भी शो को फॉलो करती हूं. सबको पसंद करती हूं. करण सर को डांस बिल्कुल भी नहीं आता है, तो करण सर को टिप्पणी करनी है तो अपनी चीजों पर करें. मेरा मतलब कि उसका कॉस्ट्यूम देखें. डांस के हिसाब से कॉस्ट्यूम नहीं है तो उसके ऊपर रिएक्ट करें. आप उसका मेकअप देखो, सेटअप देखो. करण सर आप डांस के ऊपर कैसे बोल सकते हो. माधुरी मैम (माधुरी दीक्षित) को पूरा हक है डांस के ऊपर बोलने का, लेकिन जहां आप इमोशनल हो जाती हैं निया वहां आप थोड़ा गड़बड़ कर देती हैं. आप एक आर्टिस्ट हो, आप इस तरह की बातें नहीं कर सकती हैं. आप हिंदी चैनल के पैनल पर बैठे हो, नोरा थोड़ा आप भी हिंदी सीखकर आओ तो अच्छा होगा. सिर्फ डांस डांस नहीं होता.
एक्ट्रेस ने निया शर्मा की आखिरी परफॉर्मेंस पर कमेंट किया है. कुल मिलाकर शिल्पा ने निया को दी गई खूबियों, उनकी एक्टिंग, इन सब रिएक्शन पर कमेंट किया है. शिल्पा शिंदे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.