मामूली विवाद बना मौत का कारण
कार चालक छोटी सी गली से गुजर रहा है। इस दौरान बाईक पर बैठे एक युवक से बाइक हटाने को लेकर उसकी बहस हो जाती है। युवक कार चालक को रास्ता देकर साइड से निकलने के लिए कहता है, लेकिन कार चालक साइड से न निकलकर बाइक वाले युवक पर कार चढ़ाने की कोशिश करता है।
युवक जब इसका विरोध करता है तो कार चालक बाहर निकलकर बहस करने लगाता है। आसपास के लोग विवाद को देख कर आते हैं और दोनों को समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कार चालक उनकी बात नहीं मानता है। इस दौरान काफी लोग इकट्ठे हो जाते हैं। अचानक से कार चालक कार में बैठता है और तेज स्पीड कार से वहां मौजूद लोगों पर कार चढ़ाकर फरार हो जाता है। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।