गुजरात के मोरबी में हुए हादसे में अब तक करीब 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, 177 लोगों को बचाया गया है। नदी में लोगों को तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। मोरबी में बना यह पुल पिछले 6 महीने से बंद था। करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से इस पुल का मरम्मत का काम पूरा किया गया था और 25 अक्टूबर को ही इसे आम लोगों के लिए खोला गया था। इस पुल के टूटने के बाद पीएम मोदी का पुराना वीडियो शेयर कर लोग तंज कस रहे हैं।
बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी और चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी समेत तमाम सीनियर ऑफिसर्स मौजूद रहे। PM मोदी आज दोपहर बाद मोरबी जाएंगे। इस बीच, पुलिस ने हादसे के आरोपियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को पुल का रखरखाव करने वाली ओरेवा कंपनी के 2 मैनेजर, ब्रिज की रिपेयरिंग करने वाले दो कॉन्ट्रैक्टर, दो टिकट क्लर्क और तीन सिक्योरिटी गार्ड्स को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस हादसे के बाद अहमदाबाद के अटल ब्रिज के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। यहां 1 घंटे में 3000 लोग ही जा सकेंगे। यह अलर्ट अहमदाबाद नगर निगम ने जारी किया है।
ब्यूरो रिपोर्ट द इंडियन ओपिनियन