बाढ़ सर चढ़कर तांडव कर रहा है तब विभाग तमाम प्रयास कर रहा है-
भगौतापुर रिंग बांध पर पिछले 6वर्षो से कोई कार्य नहीं कराया गया।
बांसी पनघटिया बांध पर जहां जगह जगह बांध में रिसाव वहीं नगरपालिका के मुक्तीधाम के पहले सुबह राप्ती नदी के बंधा धस गया जिस पर ग्रामीणों ने बड़ी मेहनत के बाद रिसाव पर काबू पाये। वही पनघटिया बांध पर लगभग आठ जगह रिसाव हो रहा था जहां ग्रामीण व प्रशासन ने बड़ी मशक्कत के बाद रिसाव पर काबू पाया। वहीं ग्राम पंचायत भगौतापुर का टोला गुलहरिया लाला भगौतापुर के रिंग बांध खतरें के निशान से ऊपर पानी चल रहा है।
वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामकिसुन ने कहा कि पिछले बांढ में डेनेंज विभाग के अधिकारियों द्वारा तमाम प्रकार के वादों के वावजूद पिछले 6वर्षो से भगौतापूर रिंग बांध पर कोई कार्य नहीं कराया गया है।आज जब बाढ़ सर चढ़ कर तांडव कर रहा है तब विभाग द्वारा तमाम प्रकार से प्रयास कर रहा है। इस संबंध में जेई भगवान जी यादव रिंग बांध बगौता पुर के बारे में जानकारी लेनी चाहि पर उन्होंने कहा कि अभी हम नये हैं मुझे जानकारी नहीं है।
ब्यूरो रिपोर्ट द इंडियन ओपिनियन