इटावा: ग्राम प्रधान की हत्या करने वाला अभियुक्त पुलिस ने अवैध हथियार सहित दबोचा।

इटावा थाना बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते 2 दिन पूर्व ग्राम प्रधान की दिनदहाड़े हत्या कर देने के मामले में पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को पकड़ लिया है घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि बीट आरक्षी को फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भदवा सावरान के प्रधान राजकुमार उर्फ बबलू को गोली लग गयी है। इस सूचना पर तत्काल समस्त पुलिस अधिकारियों तथा थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल/मृतक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया गया। इस सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना के सम्बन्ध में गहनता से जांच की गयी तथा घटना के सम्बन्ध में परिजनों से तहरीर प्राप्त कर थाना बसरेहर पर मु0अ0सं0 15/21 धारा 147,148,149,302,120बी भादवि बनाम 05 अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।उक्त घटना में मृतक का वर्तमान में ग्राम प्रधान होने व समाजवादी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता होने के कारण घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा उक्त घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तार हेतु क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में एसओजी इटावा, माॅनिटरिंग सेल व थाना बसरेहर से 03 टीमों का गठन किया गया था।गठित टीमों द्वारा घटना के बाद से लगातार क्षेत्र में निकलकर सभी मैनुअल साक्ष्यों को एकत्रित किया गया तथा घटना के बाद बीट आरक्षी से हुई वार्ता की काॅल रिकार्डिग के सम्बन्ध में गहनता से जांच की गयी एवं सर्विलांस के माध्यम से सभी इलैक्ट्राॅनिक साक्ष्यों का संकलन करने के उपरान्त मृतक प्रधान राजकुमार उर्फ बबलू के सुरक्षा में लगे/उनके साथी चिन्टू उर्फ बृजकिशोर का नाम प्रकाश में आया तथा पुलिस द्वारा अभी तक की विवेचनात्मक कार्यवाही में अन्य किसी व्यक्ति को नाम प्रकाश में नहीं आया है एवं अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटना कारित करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त चिन्टू उर्फ बृजकिशोर को रिटौली पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है तथा अभियुक्त द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार करते हुए बताया गया कि हम और मृतक बबलू साथ-साथ थे तथा आपस में तमंचे को चलाने को लेकर बात कर रहे थे तथा तमंचे से अकस्मात गोली चल गयी और बबलू को लगने से उनकी मृत्यु हो गयी। अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त तमंचे के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया उसने वह तमंचा नगला शिकारिया के पास छुपाया है। जिसे पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है।

रिपोर्ट ब्यूरो इटावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *