एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर फ्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 18.12.20 की रात्रि में समय करीब 04.00 बजे जनपद प्रतापगढ़ के थाना लालगंज पुलिस व स्वाट टीम के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर एटीएम का क्लोन तैयार कर फ्रॉड करने वाले गिरोह के 05 सदस्यों को थानाक्षेत्र लालगंज के इन्द्रा चौराहे के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद लैपटाप मय चार्जर, 07 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद MSRX6BT मशीन, 44 अदद एटीएम / ब्लैंक कार्ड, 02 अदद आधार कार्ड तथा 273200/-रु0 नगद (एटीएम फ्रॉड के), व 01 अदद डिजायर कार बरामद की गयी।

अखिलेश पाल पुत्र नन्हे लाल पाल निवासी रामगढ़ रैला पकड़िया, थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़

राहुल पाल पुत्र अनिल पाल निवासी टिकरी थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़


रामू भारती उर्फ आदित्य पुत्र दयाराम निवासी खपरिया थाना हंडिया, जनपद प्रयागराज


रमा शंकर उर्फ बब्बू पुत्र उमा शंकर चौहान निवास गनेशीपुर थाना हंडिया जनपद प्रयागराज


अजय यादव उर्फ जोखू पुत्र तेजबली निवासी रमईपुर बजहामिश्रान थाना हंडिया, जनपद प्रयागराज

गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो  बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है। हम लोग, लोगों को झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड हथिया कर फर्जी तरीके से कार्ड का क्लोन तैयार कर उन लोगों के खाते से पैसे निकाल लेते हैं। हम लोग ऐसे एटीएम बूथ को निशाना बनाते हैं, जहां पर गार्ड नियुक्त न हो और ऐसे लोगों का एटीएम कार्ड हथियाने का प्रयास करते हैं जो ग्रामीण परिवेश के व कम पढ़े-लिखे हों।

रिपोर्ट – राजेंद्र मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *