बाराबंकी: पोर्टेबिलिटी के माध्यम से
किसी भी दुकान से राशन प्राप्त कर सकते है कार्डधारक-डीएसओ

बाराबंकी। जिला पूर्ति अधिकारी बाराबंकी द्वारा बताया गया कि अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डो पर माह जून 2021 में दिनांक 20.06.2021 से 30.06.2021 के मध्य सम्पन्न होने वाले द्वितीय चक्र में अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को 35 किग्रा0 खाद्यान्न (20 किग्रा0 गेहूं एवं 15 किग्रा0 चावल) एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा0 खाद्यान्न (03 किग्रा0 गेहूॅ व 02 किग्रा0 चावल) निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।

इसके अतिरिक्त प्रत्येक अन्त्योदय राशन कार्ड पर एक किलो ग्राम प्रतिमाह की दर से तीन माह का (अप्रैल 21 सेमाहजून 21 तक) कुल 03 किग्रा0 चीनी रू0 18 प्रति किग्रा0 की दर से वितरित किया जायेगा। उपरोक्त अवधि में उचित दर विक्रेताओं द्वारा खाद्यान्न वितरण का कार्य प्रातःकाल 6.00 बजे से सायंकाल 9.00 बजे तक होगा। राशन कार्ड धारकों को पोर्टबिलिटी द्वारा किसी भी उचित दर दुकान से खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा होगी लेकिन अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को चीनी अपनी पूर्व दुकान से प्राप्त करनी होगी। पोर्टेबिलिटी से चीनी प्राप्त करने की सुविधा नहीं होगी। वितरण की अन्तिम तिथि माह की 30 तारीख होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईल ओ0टी0पी0 बेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जायेगा।

समस्त राशन कार्ड धारकों से अनुरोध किया गया कि दिनांक 20.06.2021 से 30.06.2021 तक अपने राशन कार्ड पर उपरोक्तानुसार निर्धारित देय मात्रा अवश्य प्राप्त कर लें। वितरण के दौरान उचित दर दुकानों पर भीड़ न लगाये। उचित दर दुकान पर खाद्यान्न प्राप्त होने के दौरान कार्ड धारक मास्क, गमछा इत्यादि का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिग के अन्तर्गत प्रत्येक दशा में न्यूनतम 02 गज की दूरी अवश्य बनाये रखें।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *