हरदोई : कुछ दिन पूर्व महिला की हत्या का हुआ खुलासा, पुलिस ने दो लोगो को किया गिरफ्तार।

हरदोई के कछौना कोतवाली इलाके के बालामऊ गांव में एक महिला की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार लोगों के पास से महिला के घर से चोरी गया पायल व 2950 रुपया और घटना में प्रयुक्त गमछा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक चोरी करने के उद्देश्य से यह लोग घर में घुसे थे लेकिन महिला के जाग जाने पर महिला की हत्या कर दी थी।

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी कपिल देव सिंह ने बताया 5 मार्च की रात्रि को बालामऊ गांव के रिटायर्ड लेखपाल की बहू श्रीमती मिथिलेश पत्नी जितेंद्र बहादुर की घर में सोते समय हत्या कर दी गई थी।इस हत्या के मामले में मृतका की बहू मीरा पत्नी रितेश कुमार ने गांव के ही तोता,सुमित राजेश व अंकित के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देशन ब एएसपी अनिल कुमार यादव व सीओ बघौली के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कछौना हंसमती व उनकी टीम के साथ सर्विलांस टीम के प्रभारी वीके सिंह व उनकी टीम को लगाया गया था।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में जब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो जो व्यक्ति नामजद किए गए थे उनकी भूमिका नहीं पाई गई बल्कि जांच के दौरान यह बात पता चली कि मृतका के बटाईदार तोता के भाई अमरीश निवासी बालामऊ तथा उसका दोस्त चमन जोशी निवासी पुराना बस अड्डा कस्बा व थाना माल जनपद लखनऊ शामिल है।एएसपी के अनुसार पुलिस टीम ने इन दोनों को गिरफ्तार किया और जब पूछताछ की गई तो इनके पास से आलाकत्ल व चोरी हुआ जेवर बरामद किया गया।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया दोनो ने स्वीकार किया कि उनके द्वारा मिथिलेश के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था और चोरी के समय उसके जाग जाने के बाद दोनों ने मिलकर मिथिलेश की गला काटकर हत्या कर दी थी।पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *