गर्मी और लू से मिलेगी राहत होगी धुंआधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश के विभिन्न राज्यों में मौसम के आए दिन नए मिजाज देखने को मिल रहे है। एक ओर उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में बारिश हो रही है तो दूसरी ओर पूर्वी भारत के राज्यों में गर्म लपटों का अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, एक ऊपरी हवा का साइक्लोन चक्र पाकिस्तान से सटे दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है और पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और इससे लगे पंजाब पर बना हुआ है, जिससे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज कुछ ख़राब सा हो गया हैं। हिमालयी इलाकों और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी है। वहीं नॉर्थ ईस्ट भारत के राज्यों में आने वाले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत मौसम विभाग ने अपनी एक अभी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि कुछ पूर्वी राज्यों में रविवार तक बारिश जारी रहेगी। इससे लोगों को इस भीषण गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है। इस दौरान, उत्तरी और मध्य मैदानी क्षेत्रों में अधिक से अधिक पारा 40 डिग्री सेल्सियस के तक़रीबन रहने का पूर्वानुमान जारी है। IMD ने अगले तीन दिनों में पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के पृथक पृथक जगहों पर व्यापक वर्षा की आशंका जताई है। इस दौरान, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में शनिवार यानी की आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने और ज्यादा से जयादा तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के तक़रीबन रहने का पूर्वानुमान जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *