इटावा: एसपी के अभियान को मिली सफलता! नकली बीडी बेचने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के आदेशानुसार जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु विगत रात्रि को एक विशेष अभियान चलाया गया। इसी क्रम में थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा कोकपुरा पुल के नीचे पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। जिसके हाथ में एक थैला लटका हुआ था।

उक्त व्यक्ति के तलाशी लेने पर उसके पास थेले में 32 पैकिट बीडी बरामद की गयी । पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम डालिम पुत्र जमीरुद्दीन निवासी कामत थाना समरसरगंज जनपद मुर्शिदाबाद पं0 बंगाल बताया पुलिस पूछताछ में बताया कि यहां हम डमरू अड्डा विजय नगर थाना फ्रेण्डस कालोनी में रहते है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह और उसका एक और साथी मौ0 शफीकुल शेख पुत्र सादेमन अली निवासी तारवागन थाना समसरगंज मुर्शिदाबाद, पं0 बंगाल, मिलकर मकान मे नकडी बीडी की पैकिंग करते है गिरफ्तार अभियुक्त की बताई जगह पर जाके देखा तो वहां कमरों में भारी मात्रा में बीडी के वण्डल, रैपर, बारकोड व कुछ बोरे बीडी के वण्डलों से भरे हुए रखे थे ।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग दिल्ली से खुली बीडी मगांकर उन्हे नामी कम्पनीयों के रैपर, बारकोड लगाकर दुकानदारो को सस्ती कीमत पर बेच कर लाभ कमाते है । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 10 बोरा खुली बीडी, 02 बोरा तानजीत बीडी पैकेट बन्द ( कुल 316 पैकेट), 02 बोरा जीत बीडी पैकेट बन्द (कुल 371 पैकेट), 03 बोरा कैश बीडी पैकेट बन्द ( कुल 664 पैकेट), 502 वण्डल जीत बीडी, 01 पैकेट रैपर बीडी का पुरा बनाने वाले ( कुल 360 नग), 24 पैकेट रैपर बीडी का बण्डल बनाने वाले ( कुल 19200 नग), 04 पैकेट पालीथीन बीडी पैक करने हेतु, 216 रैपर बार कोड ( 6480 बार कोड), 01 बर्तन मे लेही,पुलिस टीम में शामिल श्री उपेन्द्र सिहं प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेण्डस कालोनी, व0उ0नि0 श्री रमाशंकर उपाध्याय,उ0नि0 इमरान फरीद, उ0नि0 श्री रामप्रताप सिंह, का0 जावेद,का0 गोपेश अत्री, का0 अनिल कुमार, का0 बृजमोहन थे।

रिपोर्ट – राहुल तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *