इटावा पुलिस की बड़ी सफलता, मुक्त कराया अपह्त बालक, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार।

भरथना पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को मय अवैध असलाहों,एक अपाचे मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार कर अपह्रत पांच वर्षीय अबोध बालक को उनके चंगुल से मुक्त कराने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की इस सफलता पर इटावा के पुलिस कप्तान ने पुलिस टीम को पच्चीस हजार रूपये के ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है। भरथना कोतवाली परिसर में ग्राम हथनौली अबोध बालक अपहरण काण्ड का खुलासा करते हुए इटावा के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि विगत तेरह मई को ग्राम हथनौली निवासी मनोज कुमार के पाँच वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के गायब होने पर परिजनों ने भरथना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिस पर भरथना पुलिस, एसओजी व सर्वलांश पुलिस की तीन टीमों ने संयुक्त रूप से लापता आर्यन की तलाश शुरू करदी थी,सर्वलांश व सीसी टीवी फुटेज के जरिये पुलिस ने एक संदिग्ध अपाचे बाइक को सर्च कर लिया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। इसी बीच रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि पुलिस को मुखबिर खास की सूचना मिली कि एक मोटर साइकिल चौबिया क्षेत्र की तरफ से आ रही है। जिस पर संदिग्ध व्यक्तियों के साथ एक अबोध बालक बैठा है। जिस पर पुलिस ने चैकिंग अभियान शुरू कर दिया और सामने से आती बाइक को देख रोकने का प्रयास किया। जिस पर बाइक सवार बदमाश पुलिस चैकिंग देख संदिग्ध भागने का प्रयास करने लगे और पुलिस टीम ने जब संदिग्धों का पीछा किया। तो बाइक सवार एक संदिग्ध बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जिसमें पुलिस पार्टी बाल-बाल बच गई।

अपर पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि चूंकि बाइक पर एक अबोध बालक भी बैठा था। जिस कारण पुलिस ने कोई जबाबी फायरिंग नहीं की और आवश्यक बल व सूझबूझ से अपहरणकर्ता उमेश कुमार,रमेश कुमार पुत्रगण नथुनी साह व नथुनी साह पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण साह निवासीगण धपहर थाना छोडादानो जिला मोतिहारी बिहार को मय एक सफेद अपाचे बाइक,एक 315 बोर तमंचा,एक खोखा,दो जिन्दा कारतूस,एक चाकू के गिरफ्तार कर लिया और अपह्रत बालक आर्यन कुमार को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया। पूछतांछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा अपह्रत बालक आर्यन कुमार की सकुशल बरामदगी को लेकर आर्यन के परिजनों में खुशी की झूम उठे है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने पुलिस टीम में एसओजी सर्वलांश प्रभारी उपनिरीक्षक बेचन कुमार सिंह,कोतवाल बचन सिंह सिरोही,वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक कुमार,उपनिरीक्षक लोकेश कुमार सैनी,लक्ष्मण कुमार समेत पुलिस पार्टी को पच्चीस हजार रूपये से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

रिपोर्ट-विजयेन्द्र तिमोरी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *