इटावा में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का बड़ा अभियान तीन गिरफ्तार!

जसवंतनगर। क्षेत्र के ग्राम नगला उदय सिंह में अवैध अप मिश्रित देसी शराब, फर्जी क्यू आर कोड, नकली ढक्कन लगे शराब के क्वार्टर शराब , अपमिश्रण की वस्तुएं , एक बाइक आदि सामान सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है ।गिरफ्तार व्यक्तियों में से एक देसी शराब की दुकानों का लाइसेंसधारी है ।
विवरण के अनुसार बलरई थानाध्यक्ष राजकुमार शर्मा को सूचना मिली कि जसवंतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला उदय सिंह में शराब का अप मिश्रण तैयार कर बेचा जा रहा है इसके बाद उन्होंने थाना जसवंतनगर पुलिस तथा एसओजी इटावा की टीम को लेकर संयुक्त रूप से उक्त ग्राम में राम नरेश उर्फ पप्पू पुत्र पेशकार के घर पर छापा मारा जहां से पुलिस को साडे चार सौ क्वार्टरअवैध शराब अप मिश्रित शराब ,फर्जी क्यू आर कोड 2900 ,क्वार्टर के 124 ढक्कन , 5 किलोग्राम यूरिया, चार अदद कंघा, 3 अवैध टॉफी मशीन तथा एक आदत बाइक नंबर जी जे 01 पी एम 6 717 बजाज डिस्कवर ब्लैक बरामद की राम नरेश उर्फ पप्पू पुत्र पेशकार ग्राम नगला उदय सिंह, अमरीश पुत्र वीरेंद्र सिंह नगरिया भाट दोनों थाना जसवंतनगर , उमेश वर्मा पुत्र राजेंद्र प्रसाद ग्राम पुठपुरा कल्याणपुर थाना फतेहाबाद जनपद आगरा को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अभियुक्त भागने में सफल रहा है। यहां यह उल्लेखनीय है की अमरीश कुमार के नाम जसोहंन व पूठन सकरौली में देसी शराब की दुकानों के लाइसेंस हैं। अवैध कॉपी मशीन के बारे में गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया है कि लॉक डाउन के दौरान उन्होंने फर्जी टॉफी बनाकर बेची है। घटना के बाद ही थानाध्यक्ष बलरई राजकुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्तियों को धारा 60,63,72, 272 ,420,467,468 व 471 के तहत चालान किया है।

रिपोर्ट – संवाद सूत्र, जसवंतनगर इटावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *