इटावा: 25 हजार रुपए के इनामियां एवं गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त अवैध हथियार सहित गिरफ्तार।

इटावा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 25000 रुपए के इनामी एवं गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया । रात्रि को थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी है कि थाना फ्रेण्डस कालोनी में गैगस्टर एक्ट में वाछिंत तथा 25000 का इनामी अभियुक्त कहीं जाने की फिराक में फर्रुखाबाद पुल के नीचे अवैध असलहा लिए खडा है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुची तो पुलिस टीम को एक युवक खडा दिखाई दिया । पुलिस टीम को अपनी ओर आता हुआ देख कर अभियुक्त द्वारा आईटीआई सर्विस रोड पर भागने का प्रयास किया गया ।
जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 देशी तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपना नाम अशुंल उर्फ हुल्का पुत्र थान सिहं निवासी नगला बने थाना चौबिया बताया गिरफ्तार अभियुक्त थाना फ्रेण्डस कालोनी के मु0अ0स0 516/20 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट में वाछिंत है , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इटावा द्वारा उक्त अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। जिस पर कई अभियोग पंजीकृत है ।उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फ्रेण्डस कालोनी पर मु0अ0सं0 74/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।

रिपोर्ट – ब्यूरो इटावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *