कश्मीर मसले पर सपा ने की मोदी सरकार का समर्थन करने की घोषणा लेकिन कही यह बात..The Indian opinion

धारा 370 और 35a हटाने पर केंद्र सरकार के द्वारा कश्मीर से धारा 370 और 35a के प्रावधानों को हटाए जाने का समाजवादी पार्टी ने समर्थन किया हैl

गौरतलब है कि आज केंद्र सरकार ने संसद में इस बात की घोषणा कर दी है कि कश्मीर में पिछले 70 सालों से लागू भेदभाव पूर्ण कानूनी प्रावधानों को हटाया जा रहा है अब कश्मीर में शेष भारत के लोग भी बेरोकटोक आ जा सकेंगे वहां निवास कर सकेंगे वहां जमीनें खरीद सकेंगे और वहां पर सरकारी नौकरी में भी दावेदारी कर सकेंगेl

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने संसद में इस घोषणा को अपना समर्थन जताया है समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार की यह कार्रवाई देश हित में है कश्मीर की समस्याओं को दूर होना चाहिए इसलिए हम इस कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं l

लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यह देश सब का है इसलिए देश में सबको साथ लेकर आगे चलना होगा किसी को भी दबाना देश के लिए उचित नहीं है l

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कश्मीर मुद्दे पर बिल का समर्थन किया। अखिलेश ने कहा कि अब सवाल यह कि पाक अधिकृत कश्मीर का क्या होगा। नेताओं व संस्थाओं को अपने दबाव में लेना बीजेपी से कोई सीखे। देश आपसी विमर्श से चलेगा, सबकी सहमति से ही किसी भी मसले का हल निकलेगा। सभी हमारे लोग हैं, सबसे बात होनी चाहिए। किसी को दबाना नहीं चाहिए।

ये बातें अखिलेश यादव ने लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में कहीं। अखिलेश यादव जनेश्वर मिश्र की जयंती समारोह में शामि‍ल हुुुए। इस दौरान उन्होंने जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर मालार्पण कर श्रद्धांजलि दी।