कासगंज में कांग्रेस नेताओं ने किया बीजेपी के दफ्तर का घेराव, किसान विरोधी होने का लगाया आरोप!

किसानों का आंदोलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और किसानों के समर्थन में विपक्षी पार्टियां कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रही है।

उत्तरप्रदेश में विपक्ष में सबसे बड़ी पार्टी सपा हो या फिर कांग्रेस सब किसानों के पक्ष में खड़े हैं। जनपद कासगंज में कांग्रेस पार्टी ने हाई कमान के आदेश पर विरोध प्रदर्शन किया है वह गांधी मूर्ति से नारेबाजी करते हुए सोरों गेट भाजपा कार्यालय पर पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया।

प्रदर्शन करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि किसान विरोधी कानून लागू करके केंद्र सरकार ने देश के गरीब किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है और कांग्रेस पार्टी लगातार इसके खिलाफ प्रदर्शन जारी रखेगी।

जिलाध्यक्ष अदनान मियां ने बताया सरकार किसान विरोधी काले कानून वापस ले अन्यथा ये आंदोलन और लंबा होगा । सरकार किसान के पक्ष में नहीं है अगर पक्ष में होती तो किसानों की बात अबतक मान ली होती आज किसान ठंड में रोड पर पड़ा है और सरकार आलीशान भवनों के अंदर रहकर आंनद ले रही है।

रिपोर्ट – खुर्शीद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *