कोविड-19 वैक्सीन की उम्मीद! PMO INDIA ने दी अहम जानकारी देखिए खबर!

रिपोर्ट – आदित्य कुमार

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 वैक्सीन जल्द देशवासियों के लिए उपलब्ध कराने के लिए देश में शुरू करवाए गए 30 अलग-अलग वैक्सीन प्रोजेक्ट से संबंधित अधिकारियों वैज्ञानिकों और दवा कंपनियों के लोगों के साथ बैठक करते हुए इस दिशा में सभी प्रयासों को गंभीरता के साथ आगे बढ़ाने की अपील की है।

मीडिया एजेंसियों और प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दुनिया भर में कोविड-19 वैक्सीन बनाने से संबंधित 100 से अधिक परियोजनाओं पर काम चल रहा है वही दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाले सबसे बड़े भारतीय लोकतंत्र में कोरोना वैक्सीन जल्द लोगों को उपलब्ध कराने के लिए लगभग 30 रिसर्च प्रोजेक्ट चल रहे हैं,

जिन्हें भारत सरकार के द्वारा हर प्रकार से सहयोग और समर्थन उपलब्ध कराया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में सभी संबंधित विशेषज्ञों और अधिकारियों से बातचीत करते हुए इस गंभीर चुनौती से निपटने के लिए प्रभावी वैक्सीन की उपलब्धता पर जोर दिया। और इस दिशा में काम कर रही अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और दूसरे देशों के वैज्ञानिक संगठनों के साथ बेहतर तालमेल पर जोर दिया।

विशेषज्ञों के मुताबिक वैक्सीन उपलब्ध होने में लगभग 8 से 10 महीने का समय लग सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *